डिप्टी सीएम के मंच पर एक जिला पंचायत सदस्य का दिखाई पड़ा जलवा-अध्यक्ष , विधायक पीछे बैठे , आगे बैठ जलवा दिखाया एक सदस्य ने , डिप्टी सीएम ने बताया कांग्रेस को भृष्टाचार की अम्मा

डिप्टी सीएम के मंच पर एक जिला पंचायत सदस्य का दिखाई पड़ा जलवा-अध्यक्ष , विधायक पीछे बैठे , आगे बैठ जलवा दिखाया एक सदस्य ने , डिप्टी सीएम ने बताया कांग्रेस को भृष्टाचार की अम्मा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों जयप्रकाश रावत और अशोक रावत की नामांकन सभा मे बतौर मुख्य अतिथि आये थे । यूँ तो ये सभा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आयोजित की गई थी पर नामांकन सभा मे चर्चा हो गयी एक जिला पंचायत सदस्य के जलवे की । 

दरअसल अपनी रीति ,नीति अनुशासन, व्यवस्था के लिए जानी जाने वाली बीजेपी के कार्यक्रम में जिसमे खुद डिप्टी सीएम केपी मौर्य मौजूद हों वहां एक जिला पंचायत सदस्य अपना जलवा जलाल दर्शाते हुए सबसे आगे की पंक्ति में बैठे दिखे । जबकि जिला पंचायत की अध्यक्ष , हरदोई जनपद के विधायक , मिश्रिख के विधायक , एमएलसी सब पीछे की पंक्ति में बैठे जैसी की मंच की व्यवस्था बनाई गई होगी । असल बात ये थी कि उन जलवे दार व्यक्ति जो कि पूर्व में तो बड़े ओहदे पर थे पर वर्तमान में जिला पंचायत के सदस्य मात्र ही हैं , की कुर्सी पीछे की पंक्ति में ही थी । आगे की पंक्ति जिसमे डिप्टी सीएम , मंत्री और दोनों सांसद प्रत्याशी और जनपद के दो बड़े नेताओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई थी । जिला पंचायत के वो सदस्य एक बड़े नेता की अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर बैठ गए । मंच का संचालन कर रहे एक सीनियर भाजपाई ने उन्हें समझाने का प्रयास किया पर आगे बैठने के मोह में जिला पंचायत के सदस्य कुर्सी को छोड़े ही नही । ये पूरा वाकया नामांकन सभा के दौरान और नामांकन सभा के बाद भी चर्चा में रहा ।

उत्तरप्रदेश के हरदोई में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा बताया । उन्होंने शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव पर भी जमकर हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवपाल यादव गुंडो के बीच में रहते रहते गुंडे अपराधी और आंदोलनकारी का अंतर भूल गए,शिवपाल यादव मैं आंदोलनकारी था अपराधियों के खिलाफ था और अपराधियों के खिलाफ हूं,वहीं उन्होंने राम गोपाल यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो कह रहे थे कि केशव प्रसाद मौर्य से साइकिल का पंचर बनवाएंगे और मैं अगर इनको कुछ कहूं मुझसे उम्र में बड़े हैं मैंने इनको कहा तुम्हारी गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा ।प्रदेश की जनता तुम्हारी गाली का जवाब कमल का बटन दबा कर देगी।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र नहीं खत्म हो जाएगा बल्कि सपा बसपा और कांग्रेस खत्म हो जाएगी उनकी राजनीतिक हैसियत खत्म हो गई,वह आईसीयू में है और ऑक्सीजन की तलाश कर रहे हैं।उन्होंने पश्चिम बंगाल में रामनवमी में हुई झड़प को लेकर कहा कि हम आने वाले लोकसभा और विधानसभा भी वहां जीतेंगे हर मंदिर में रामनवमी मनाई जाएगी और ममता दीदी की शानदार जनता विदाई करेगी। डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने जहां मंत्री रजनी तिवारी के घर आकर बेटे की शादी की मिठाई खाने आने का वादा किया तो सवायजपुर विधायक को चहेता बताते हुए अपनी सवायजपुर में होने वाली जनसभा का ऐलान भी कर गए । 

जब डिप्टी सीएम ने नामांकन सभा के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को भरने का किया इशारा

यूँ तो बीजेपी कैंडिडेट्स की नामांकन सभा मे कठोर गर्म हवाओं के बावजूद मतलब भर के कार्यकर्ता जुट चुके थे पर बीच बीच में कुछ कुर्सियां खाली दिख रही थीं कारण था कि कार्यकर्ता पेड़ की छांव के लालच में इधर इधर सरक जा रहे थे । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण से ठीक पहले उन खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर मंच पर मौजूद संचालकों को पास बुलाया और उनसे उन कुर्सियों पर कार्यकर्ताओं को बैठाने का निर्देश दे दिया जिसके बाद वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारी तुरन्त ही अपने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर उन खाली कुर्सियों को भरने में जुट गए । 

(अभिनव द्विवेदी)


Leave a Reply

Required fields are marked *